रेमिंगटन गेल बहुत पुराना कीबोर्ड है। इसका अभ्यास जिनको है वे इसी का प्रयोग करने में सुविधा महसूस करते हैं।मैकबुक में इस कीबोर्ड की सुविधा नहीं है। यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेमिंगटन कीबोर्ड का एक संशोधित रूप मैंने तैयार किया है। इसका प्रयोग मैकबुक पर किया जा सकता है। इस तरह मैकबुक उनके लिए भी उपयोगी हो सकता है जो मैकबुक पर रेमिंगटन कीबोर्ड से हिंदी में टाइप करना चाहते हैं।यह सभी के लिए ओपन सोर्स है।सभी इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित हैं।
यह कीबोर्ड रेमिंटॉन जैसा ही है मगर कुछ बदलाव मैकबुक में हिंदी के कीबोर्ड के अनुसार किए गए हैं।
- मैकबुक में हिंदी के जितने भी कीबोर्ड हैं वे स्वर और व्यंजन को अलग अलग समझते हैं। स्वर की मात्राओं को भी अलग मानते हैं। इस कारण से वह अ और आ को अलग लिखते हैं। रेमिंगटन की तरह अ के आगे ा की मात्रा लगा कर आ नहीं मानते।ई और इ को भी अलग मानते है। इ के ऊपर र की मात्रा लगा कर ई नहीं बनाता। इस अंतर की वजह से हमारे बनाए हुए कीबोर्ड में मात्राएँ अलग से प्रयोग करी गयी है। आधे अक्षरों को नहीं रखा गया, हालाँकि पूरे अक्षर रेमिंगटन जैसे ही स्थान पर स्थित हैं। आधे अक्षरों के स्थान पर मात्राएँ और स्वर लगाएँ गए हैं जो इस प्रकार हैं:
- Download this file - Remington Hindi Keyboard for MacBook
- In Macintosh HD folder, go in the library folder and open Keyboard Layouts folder
- Paste the above downloaded .keylayout file in Keyboard Layouts folder
- Restart your laptop
- Go to System preferences and open keyboard
- Open Input Sources section
- Tick on the option "Show Input menu in menu bar"
- Click '+' sign
- In Hindi language, add Devnagari QWERTY keyboard and Hindi ( A -> अ ) keyboar
- Again click '+' sign
- Towards the end click on "Others" and add "Remington Gail Hindi" keyboard.
- In the menu bar on the top, you will now find an icon "A". It consists all the keyboards installed in your Mac
- Choose the "Remington Gail Hindi" keyboard and you are ready to go.
NOTE: रेमिंगटन कीबोर्ड को इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए इस कीबोर्ड का प्रयोग बहुत आसान है। जब तक आदत में ना ढले, आप menu bar में कीबोर्ड के आइकन में जा कर "Show Keyboard Viewer" दबा कर कीबोर्ड को आसानी से देख सकते हैं।
आशा करता हूँ इससे आपको मदद मिलेगी। कोई बे प्रश्न हो तो कॉमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछें।
No comments:
Post a Comment